कोलकाता : लगातार हार झेल रही मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल छह में बने रहने के लिये कल हर हालत में राजस्थान रायल्स को हराना होगा. टीम चयन में खामियां, खराब रणनीति और लचर रवैये के कारण केकेआर इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी जिससे कई लोगों को लगने लगा है कि पिछले साल की उसकी खिताबी जीत महज तुक्का थी.
एक ओर जहां दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमें जीत की राह पर लौटने लगी है, वहीं केकेआर ने अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया है. कप्तान गौतम गंभीर अपना अड़ियल रवैया बदलने को तैयार ही नहीं हैं. सात हार झेल चुकी केकेआर को कल दिल्ली ने सात विकेट से हराया. इसमें टास जीतने के अलावा कुछ भी गंभीर के पक्ष में नहीं रहा. उनकी आधी टीम 50 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. गंभीर अपनी गलती से एक बार फिर रन आउट हुए. पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर केकेआर ने सात विकेट पर 136 रन बनाये. युसूफ पठान और जाक कैलिस ने एक बार फिर निराश किया.
केकेआर को चाहिये कि टी20 विशेषज्ञ ब्रेंडन मैकुलम और रियान टेन डोइशे को टीम में जगह दे. ऐसी टीम जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 201 रन जैसे लक्ष्य का पीछा करने का जज्बा दिखाया , वह दिल्ली जैसी कमोबेश कमजोर टीम के खिलाफ सिर्फ 136 रन बना सकी. इससे उसका मनोबल और गिरा होगा.