21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितुराज सिंह के आलराउंड प्रदर्शन से झारखंड का पलडा भारी

धनबाद : रितुराज सिंह के आलराउंड खेल की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में आज यहां केरल पर अपना पलडा भारी रखा. झारखंड ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 246 रन से आगे बढायी और 337 रन बनाये. कौशल सिंह ने 53 और रितुराज ने 39 रन की पारी […]

धनबाद : रितुराज सिंह के आलराउंड खेल की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में आज यहां केरल पर अपना पलडा भारी रखा. झारखंड ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 246 रन से आगे बढायी और 337 रन बनाये. कौशल सिंह ने 53 और रितुराज ने 39 रन की पारी खेली. केरल की तरफ से रोहन प्रेम ने तीन जबकि वी मनोहरन, के एस मोनिश और बासिल थाम्पी ने दो दो विकेट लिये.

केरल ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 179 रन बनाये. उसकी तरफ से संजू सैमसन (89) ही अच्छी पारी खेल पाये हैं. रितुराज ने उसके शीर्ष क्रम को झकझोरा. उन्होंने अब तक 38 रन देकर तीन विकेट लिये हैं. केरल अब भी झारखंड से 158 रन पीछे है. स्टंप उखडने के समय रोहन प्रेम 35 और रैफी गोमेज तीन रन पर खेल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें