मेलबर्न : विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर ने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे सीनियर क्रिकेटर शेन वाटसन की आलोचना की है और उन्हें डर है कि इस 33 वर्षीय आलराउंडर के पास समय काफी कम है. बोर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई अपने कालम में लिखा, मैं शेन वाटसन […]
मेलबर्न : विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर ने पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे सीनियर क्रिकेटर शेन वाटसन की आलोचना की है और उन्हें डर है कि इस 33 वर्षीय आलराउंडर के पास समय काफी कम है.
बोर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई अपने कालम में लिखा, मैं शेन वाटसन का प्रशसंक हूं लेकिन मैं बेहद हताश प्रशंसक बन रहा हूं. मैं बाकी लोगों की तरह अपने बाल नोच रहा हूं. वाटसन कब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा. वह शानदार खिलाडी था. मैं पहले वाले वाटसन को देखना चाहता हूं.
उन्होंने लिखा, वाटसन 33 साल का है और अगर वह सतर्क नहीं रहा तो उसके पास यह दिखाने के लिए समय नहीं बचेगा कि वह क्या कर सकता है. अगर वह बडे शतक बनाने लगता है तो उसके लिए चीजें आसान हो जाएंगी क्योंकि दबाव हटने पर वह अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी कर पाएगा.
बोर्डर ने लिखा, आखिर टेस्ट क्रिकेट में आप अपने प्रदर्शन के बल पर जगह बनाते हो. अगर वाटसन अच्छा प्रदर्शन करना शुरु नहीं करता है तो वह देखेगा कि अधिक से अधिक खिलाड़ी उसके स्थान के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन बनाने वाले बोर्डर का मानना है कि एक दशक लंबे टेस्ट करियर में सिर्फ चार शतक वाटसन की प्रतिभा को सही नहीं ठहराते.