कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज मोईन खान को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जो इकबाल कासिम की जगह लेंगे.41 बरस के मोईन मुख्य चयनकर्ता बनने वाले सबसे युवा व्यक्ति हैं. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिये 69 टेस्ट और 219 वनडे खेले हैं. उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी उनके लिये बड़ी चुनौती होगी.
मोईन ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान में मुख्य चयनकर्ता का काम किसी के लिये भी कठिन है क्योंकि हालात आसान नहीं है. हर कोई यहां क्रिकेट को लेकर काफी जज्बाती है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मेरा नजरिया साफ है कि हमें 2015 विश्व कप की तैयारी कैसे करनी है.’’
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मोईन ने बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी से आज लाहौर में मुलाकात की जिसमें अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बात की. कासिम ने स्वास्थ्य और निजी कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वह चयन मामलों में टीम प्रबंधन के दखल से नाखुश थे. अन्य चयनकर्ताओं में सलीफ जाफर, अजहर खान और फारुख जमान शामिल है.