क्राइस्टचर्च : ब्रैंडन मैकुलम केवल पांच रन से टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनकी तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन ही आज यहां सात विकेट पर 429 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
मैकुलम ने 134 गेंदों पर 18 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 195 रन बनाये. जब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक के रिकार्ड को तोड़ने के करीब थे तब वह लांग ऑफ पर कैच दे बैठे. टेस्ट मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही एक अन्य बल्लेबाज नाथन एस्टल ( 153 गेंद ) के नाम पर है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन उसने हामिश रदरफोर्ड ( 18 ), टाम लैथम ( 27 ) और रोस टेलर ( सात ) के विकेट जल्दी गंवा दिये. जब स्कोर तीन विकेट पर 88 रन था तब मैकुलम ने क्रीज पर कदम रखा और दिन के पूरे समीकरण बदल दिये. उन्होंने केन विलियमसन ( 54 ) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की. इसमें विलियमसन का योगदान केवल 20 रन था.
मैकुलम ने इसके बाद जेम्स नीशाम के साथ पांचवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी निभायी. नीशाम ने भी अपने कप्तान की तर्ज पर तूफानी तेवर दिखाते हुए केवल 80 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें दस चौके और तीन छक्के शामिल हैं. दिन के 81वें ओवर में बी जे वाटलिंग (26 ) के आउट होने के बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया.
तब मार्क क्रेग पांच रन पर खेल रहे थे. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अब तक 34 रन देकर दो विकेट लिये हैं. धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लखमल, शमिंडा इरांगा और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तारिंदु कौशल ने एक – एक विकेट लिया है.
पहला दिन हालांकि पूरी तरह से मैकुलम के नाम रहा. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई रिकार्ड बनाये. मैकुलम ने केवल 74 गेंदों पर शतक पूरा किया जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकार्ड है. वह बॉक्सिंग डे ( 26 दिसंबर ) पर सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं.
मैकुलम ने 103 गेंदों पर 150 रन पूरे किये और इस तरह से सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. यह लगातार दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने बड़ी पारी खेली. मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में इससे पहले अपनी आखिरी पारी में भी 202 रन बनाये थे. उस पारी में भी उन्होंने 11 छक्के लगाये थे और आज वह फिर से 11 छक्के लगाने में सफल रहे.
एक पारी में हालांकि सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड अब भी पाकिस्तान के वसीम अकरम ( 12 ) के नाम पर है. मैकुलम ने टेस्ट मैचों में अपने कुल छक्कों की संख्या 92 पर पहुंचा दी है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने इस रिकार्ड में केविन पीटरसन, विव रिचर्ड्स, हमवतन क्रिस केर्न्स, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा. अब उनसे अधिक छक्के केवल जाक कैलिस ( 97 ), क्रिस गेल ( 98 ) और एडम गिलक्रिस्ट ( 100 ) के नाम पर दर्ज हैं.
मैकुलम ने आते ही तूफानी तेवर अपनाये. उन्होंने बीच में लखमल के एक ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 26 रन बटोरे. जब वह 153 रन पर थे तब कुमार संगकारा ने लांग आफ पर उनका कैच छोडा था. आखिर में कौशल की गेंद पर छक्का जडकर दोहरा शतक पूरा करने के प्रयास में उन्होंने सीमा रेखा के करीब कैच थमाया.