कोलंबो : श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा ने इन खबरों का खंडन किया है कि निवर्तमान राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके समर्थन के लिये कहा है. अपने फेसबुक अकाउंट पर पूर्व कप्तान ने कहा , मैं इन खबरों को पढ़कर हैरान और निरश हूं कि राष्ट्रपति ने उनके चुनाव अभियान में मदद के लिये मुझे पैसे की पेशकश की है.
उन्होंने कहा , मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मुझसे राष्ट्रपति ने कभी भी उनकी राजनीतिक मुहिम का हिस्सा बनने के लिये नहीं कहा. संगकारा ने कहा , सोशल मीडिया में इस तरह के दावे किये गए हैं कि उनके चुनावी अभियान में भाग लेने के लिये मुझे पैसे की पेशकश की गई.
यह सरासर गलत है. लोग मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं सभी से उन्हें अनदेखा करने का आग्रह करुंगा. स्थानीय मीडिया ने कहा था कि संगकारा ने टीवी विज्ञापनों में राजपक्षे के प्रचार से इनकार कर दिया. संगकारा फिलहाल टेस्ट श्रृंखला खेलने न्यूजीलैंड में हैं.