पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की जिनकी अगुआई में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्राफी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब जीता.
लक्ष्मण ने यहां एक समारोह के इतर कहा, ‘‘उसका रिकार्ड (सभी विश्व खिताब जीतना) खुद सब कुछ बयां करता है. उसमें बेजोड़ क्षमता है कि वह मुश्किल हालात से बेहद आसानी से निपट लेता है. वह भावनात्मक रुप से इससे नहीं जुड़ता और यह उसकी विशेषता है. भारत भाग्यशाली है कि उसके पास धौनी जैसा कप्तान है.’’ पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लक्ष्मण ने हालांकि धौनी और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच किसी तरह की तुलना से इनकार कर दिया.
आलराउंडर के रुप में रविंद्र जडेजा का उभरना और शीर्ष क्रम में शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट के लिए हाल में दो सकारात्मक चीजें रहीं और लक्ष्मण ने कहा कि जडेजा जैसी प्रतिभा खोजने का श्रेय धौनी को दिया जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘धौनी ने उसका पूरा समर्थन किया विशेषकर गेंदबाज के रुप में जडेजा का इस्तेमाल अच्छा रहा. वह बेहतरीन क्षेत्ररक्षक और अच्छा बल्लेबाज भी है. जडेजा भारतीय क्रिकेट में अहम खिलाड़ी के रुप में उभरा है और धौनी की तारीफ की जानी चाहिए.’’
Advertisement
भारत भाग्यशाली है कि उसके पास धौनी है
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की जिनकी अगुआई में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्राफी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला का खिताब जीता.लक्ष्मण ने यहां एक समारोह के इतर कहा, ‘‘उसका रिकार्ड (सभी विश्व खिताब जीतना) खुद सब कुछ बयां करता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement