दुबई : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को आज एक जोरदार झटका लगा होगा. टीम के ऑफ स्पिनर मैल्कम वालेर को आईसीसी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के आरोप में निलंबित कर दिया है. आईसीसी ने आज इसकी पुष्टि की है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिम्बाब्वे के मैल्कम वालेर के गेंदबाजी एक्शन […]
दुबई : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को आज एक जोरदार झटका लगा होगा. टीम के ऑफ स्पिनर मैल्कम वालेर को आईसीसी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के आरोप में निलंबित कर दिया है. आईसीसी ने आज इसकी पुष्टि की है.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जिम्बाब्वे के मैल्कम वालेर के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया गया और इस ऑफ स्पिनर को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है.
विश्लेषण में पाया गया कि उनकी सभी ऑफ स्पिन गेंदें फेंकते समय कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुडती हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खुल्ना में पिछले महीने दूसरे टेस्ट के बाद वालेर की शिकायत की गई थी. उनके गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण सात दिसंबर को प्रिटोरिया में किया गया. वह अपने एक्शन में सुधार करके दोबारा आकलन के लिये आवेदन कर सकते हैं.