सिडनी : किसी जमाने में न्यूजीलैंड क्रिकेट की धुरी माने जाने वाले महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने कहा है कि आधुनिक क्रिकेट में छींटाकशी या अपशब्दों की कोई जरूरत नहीं है.
हैडली ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, खेल पूरे मनोयोग से खेला जाना चाहिए लेकिन इस तरह के झगड़ालू रवैये से नहीं. छींटाकशी तथा खिलाडियों या अधिकारियों के लिए अपशब्द कहने की कोई जरूरत नहीं है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद पूरा क्रिकेट जगत जिस तरह से एकजुट हुआ उससे हैडली काफी प्रभावित हैं.उन्होंने कहा, यह मेरे लिए क्रिकेट की भावना का एक अच्छा उदाहरण है.