22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट 2015 में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे मिसबाह उल हक

कराची : वर्ष 2015 के विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व मिसबाह उल हक करेंगे. इस बात की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने की. शहरयार ने कल कहा, अपने करियर में पहली बार मिसबाह को चोट का सामना करना पड़ रहा है और वह इससे उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर […]

कराची : वर्ष 2015 के विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व मिसबाह उल हक करेंगे. इस बात की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने की.

शहरयार ने कल कहा, अपने करियर में पहली बार मिसबाह को चोट का सामना करना पड़ रहा है और वह इससे उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. मुझे विश्वास है कि वह विश्व कप तक ठीक हो जायेगा. यूएई में हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान मिसबाह की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और इस तरह की आशंका है कि इस चोट से उबरने में छह हफ्ते का समय लग सकता है.
विशेषज्ञ ने कहा है कि ग्रेड दो की चोट का मतलब है कि यह दोबारा कभी भी उभर सकती है.शहरयार ने हालांकि कहा कि मिसबाह को ही विश्व कप के लिए कप्तान चुना गया है. उन्होंने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है. मैंने मिसबाह से बात की है और उसे यकीन है कि उसकी चोट समय पर ठीक हो जायेगी और वह विश्व कप के लिए तैयार हो जायेगा. शहरयार ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता सात जनवरी को विश्व कप टीम की घोषणा करेंगे और इस संबंध में वे मिसबाह और कोच वकार यूनिस से भी संपर्क कर रहे हैं.
इससे पहले मिसबाह ने सोमवार को उन्हें पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह के दौरान उस समय अपना समर्थन करने के लिए शहरयार की तारीफ की थी जब वह दबाव में थे और खराब फार्म से जूझ रहे थे.
मिसबाह ने कहा, वह पीसीबी अध्यक्ष थे जिन्होंने मेरे जज्बे को उठाया और उस समय मेरे ऊपर भरोसा किया जब मैं अपनी फार्म को लेकर जूझ रहा था और रन नहीं बना रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें