वडोदरा : भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने यहां बडौदा और जम्मू कश्मीर के बीच रणजी ट्राफी क्रिकेट मैच के दौरान एक युवा दर्शक की ‘‘अभद्र टिप्पणियों’’ पर कथित रुप से थप्पड जड दिया. पठान जब रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह एक युवा दर्शक की टिप्पणियों से नाराज हो गये.
बडौदा क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहेल पारिख के अनुसार, दर्शक मैच के दौरान पठान और अन्य खिलाडियों पर ‘‘अभद्र टिप्पणियां’’ कर रहा था.पारिख ने कहा, ‘‘यह युवक चिल्ला रहा था और जब पठान तथा अंबाती रायुडू जैसे अन्य खिलाडी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था. पठान इस तरह के व्यवहार को सहन करने के मूड में नहीं थे. इसलिए आउट होने के बाद उन्होंने युवक को ड्रेसिंग रुम में बुलाया और उसे कथित रुप से दो थप्पड मारे.’’ पारिख के अनुसार, जब यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान को इस घटना के बारे में पता चला तो वह स्थिति नियंत्रण में करने के लिए ड्रेसिंग रुम में आए.