दुबई : भारत की विश्व चैंपियन टीम ने लगातार दो खिताबी जीत की बदौलत आज वार्षिक अपडेट के बाद आईसीसी की एकदिवसीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत ने कल वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला भी जीत ली.त्रिकोणीय श्रृंखला के समापन के बाद वार्षिक अपडेट किया गया. त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के अलावा श्रीलंका ने शिरकत की.
भारत ने कल पोर्ट आफ स्पेन में फाइनल में श्रीलंका को एक विकेट से हराया.
भारत घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को 3 – 2 से हराकर फरवरी 2013 से वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहा है.
जून में आईसीसी बोर्ड बैठक में आईसीसी बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ था कि एकदिवसीय रैंकिंग की समयावधि तीन साल की जगह चार साल होगी जिससे कि आईसीसी विश्व कप के बीच के चार साल के समय के दौरान होने वाले सभी मैचों को अगले विश्व कप से पहले की टीम रैंकिंग में शामिल किया जा सके.
आईसीसी विश्व कप 2019 में 10 टीमें शिरकत करेंगी और रैंकिंग तालिका की शीर्ष आठ टीमों को ही इसमें सीधे प्रवेश मिलेगा.
अन्य टीमों को 2018 में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के जरिये विश्व कप में जगह बनानी होगी.
आईसीसी बोर्ड ने साथ ही फैसला किया था कि मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर से बेहतर तालमेल के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का वार्षिक अपडेट एक अगस्त की बजाय प्रत्येक वर्ष एक मई को होगा.
रैंकिंग में अब एक अगस्त 2010 के बाद खेलने गये सभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों को शामिल किया गया है.
वार्षिक अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया (144) ने इंग्लैंड (112) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.भारत 122 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है.
रैंकिंग में कोहली तीसरे, धौनी छठे स्थान पर
विराट कोहली आईसीसी की आज जारी खिलाडि़यों की रैंकिंग में तीसरे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गये.
वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की खिताबी जीत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कोहली और धौनी के अलावा किसी भारतीय बल्लेबाज को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है.गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 29 स्थान की लंबी छलांग लगाकर पहली बार शीर्ष 20 में शामिल होने में सफल रहे हैं. वेस्टइंडीज में 10 विकेट चटकाकर मैन आफ द सीरीज बने भुवनेश्वर 20वें स्थान पर हैं.
आल राउंडर रविंद्र जडेजा शीर्ष भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं. उन्हें हालांकि दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर हैं.श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ 14 स्थान के फायदे से 11वें जबकि उनके कप्तान एंजेलो मैथ्यूज नौ स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के सुनील नारायण शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि उनके बाद पाकिस्तान के सईद अजमल और इंग्लैंड के स्टीव फिन का नंबर आता है.
बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं. टीम के एक अन्य पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने तीन स्थान के फायदे से शीर्ष 20 में वापसी की है. वह 18वें स्थान पर हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स शीर्ष पर चल रहे हैं. डिविलियर्स के हमवतन हाशिम अमला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.