राजकोट : गुजरात के प्रतिभाशाली हरफनमौला अक्षर पटेल ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में चयन से वह खुश हूं.
रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण अक्षर को चुना गया. यहां गुजरात के लिये रणजी मैच खेल रहे अक्षर ने कहा , मैं अगले दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में चुने जाने पर बहुत खुश हूं. पटेल ने चार विकेट लिये जिसकी मदद से गुजरात ने सौराष्ट्र को 207 रन पर आउट कर दिया. उन्होंने कहा , मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं.