भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने 32वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले समर्थकों और क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिये काफी मायने रखती हैं.
धौनी ने ट्वीट किया, ‘‘शुभकामनाओं के लिये आप सभी का शुक्रिया. आपका प्यार, सहयोग और शुभकामनाएं मेरे लिये काफी मायने रखती हैं.’’ धौनी अभी वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां टीम त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में भाग ले रही है. धौनी हालांकि चोटिल हैं और पहले मैच के बाद वह किसी मैच में नहीं खेल पाये.