22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाशिम अमला के शतक से दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

सेंचुरियन : एबी डिविलियर्स और कप्तान हाशिम अमला के नाबाद शतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 340 रन बनाये. डिविलियर्स ने अब तक 211 गेंद की अपनी पारी में 15 चौकों और दो छक्कों […]

सेंचुरियन : एबी डिविलियर्स और कप्तान हाशिम अमला के नाबाद शतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट की रिकार्ड साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 340 रन बनाये.

डिविलियर्स ने अब तक 211 गेंद की अपनी पारी में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 141 रन बनाये हैं जबकि अमला 242 गेंद में 17 चौकों की मदद से 133 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिकॉर्ड 283 रन जोड़ चुके हैं.

इससे पहले का रिकार्ड जाक कैलिस और गैरी कर्स्टन के नाम था जिन्होंने दिसंबर 2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही चौथे विकेट के लिए 249 रन जोड़े थे.

डिविलियर्स और अमला की जोड़ी उस समय क्रीज पर उतरी जब दक्षिण अफ्रीका 57 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में था. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाए. ये तीनों ओवर मेडन रहे.तेज गेंदबाज केमार रोच ने सुबह के सत्र में दो विकेट चटकाते जबकि शेल्डन कोटरेल को एक विकेट मिला.

बारिश के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू हुआ. गेंदबाजों को मौसम से मदद मिल रही थी लेकिन रोच के अलावा अन्य गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की. रोच ने सबसे पहले पारी के 14वें ओवर में सलामी बल्लेबाज अलवीरो पीटरसन (27) को पहली स्लिप में डेवन स्मिथ के हाथों कैच कराके डीन एल्गर (28) के साथ उनकी 57 रन की साझेदारी का अंत किया.

एल्गर भी शेल्डन कोटरेल के अगले ओवर में गली में मार्लन सैमुअल्स को कैच दे बैठे जबकि रोच ने अपने अगले ओवर में फाफ डु प्लेसिस (00) को विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन किया.

अमला और डिविलियर्स ने हालांकि इसके बाद टीम को और झटके नहीं लगने दिये. दोनों ने लंच तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 102 रन तक पहुंचाया जबकि दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 123 रन बटोरे और इस दौरान अपने अर्धशतक भी पूरे किये.

इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे सत्र में भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा और इस दौरान अमला ने अपना 23वां जबकि डिविलियर्स ने 20वां शतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें