मुंबई: बीसीसीआई और इसके पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के लिए बने जांच पैनल के खिलाफ बिहार क्रिकेट संघ द्वारा दायर याचिका को ‘बदले की भावना से प्रेरित’ बताया.
स्पॉट फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल की संचालन परिषद के दो सदस्यीय आयोग के गठन को चुनौती देते हुए बिहार क्रिकेट संघ ने बंबई उच्च न्यायालय की शरण ली थी. श्रीनिवासन और बीसीसीआई ने इसके बाद अपना जवाब देते हुए हलफनामा दिया है.
संघ की जनहित याचिका में पैनल के गठन में श्रीनिवासन द्वारा भेदभाव का आरोप लगाया गया है. उनके खिलाफ भी आरोप हैं और वह आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.
याचिका में पैनल को भंग करने के अलावा मांग की गई है कि अदालत स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता में गुरुनाथ मयप्पन, इंडिया सीमेंट्स और जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जांच के लिए नया पैनल नियुक्त करे.