किंग्स्टन: भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली पर त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि उनके साथी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया है.
भारत को मंगलवार हुए मैच में श्रीलंका से 161 रन की निराशाजनक हार का मुंह देखना पड़ा था. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘खिलाड़ियों की आईसीसी आचार संहिता के अनुसार ओवर गति के उल्लघंन के लिये निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने के लिये खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि उनके साथी खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया. ’’ आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के जेफ क्रो ने कोहली की टीम के लक्ष्य से एक ओवर पीछे रहने के बाद जुर्माना लगाया.
आईसीसी बयान के अनुसार भारत ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये सुनवाई की कोई जरुरत नहीं है. भारतीय टीम की श्रृंखला में यह लगातार दूसरी हार थी, इससे पहले उन्हें शुरुआती मैच में मेजबान वेस्टइंडीज से शिकस्त मिली थी.