बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के पिता का निधन कल शाम हो गया. राहुल के पिता शरद 79 साल के थे और पिछले चार सालों से बीमार चल रहे थे. वे जैम बनाने वाली प्रतिष्ठित कंपनी किसान में काम काम करते थे, जिसके कारण राहुल को जैमी उपनाम मिला था.
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी रिलीज में यह जानकारी दी गई. द्रविड़ की मां पुष्पा द्रविड़ यूनिवर्सिटी विश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आर्किटेक्चर की प्रोफेसर रह चुकी है. केएससीए के अध्यक्ष अनिल कुंबले,अधिकारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों(विजय भारद्वाज,सुजीत सोमसुंदर और एस.विजय प्रकाश) ने द्रविड़ के पिता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.