एडीलेड : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 369 रन बना लिये. आज विराट कोहली ने शतक जड़ा और टीम के लिए 115 रन बनाकर आउट हुए. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी अमूल्य 73 रन टीम के लिए बनाये. आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 517/7 पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.
विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर के जवाब में पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पांच विकेट पर 369 रन बनाकर जोरदार वापसी की.
नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चोटिल होने पर कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे कोहली टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए शतक जड़ा और विजय हजारे तथा सुनील गावस्कर की कड़ी में शामिल हो गये.
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक जमाया और दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले 115 रन बनाने के बाद मिशेल जानसन की शार्ट पिच गेंद का शिकार बने. दिन के 95वें ओवर में कोहली का खेला गया पुल शाट सीधे रेयान हैरिस के हाथों में पहुंच गया.
दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 66 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा एक रन बनाकर खेल रहे थे.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी कल के सात विकेट पर 517 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी.
भारत इस तरह अब भी 148 रन से पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.कल बारिश के कारण गंवाए समय की भरपाई के लिए मैच आधा घंटा जल्द शुरु हुआ. आज मौसम साफ था और भारतीय बल्लेबाजों ने अधिकांश समय दबदबा बनाये रखा. अंतिम लम्हों में हालांकि कोहली के विकेट ने पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में थोड़ा भारी रखा.
सुबह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (25) पारी के आठवें ओवर में पवेलियन लौट गये लेकिन शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को मुश्किल में नहीं फंसने दिया.
पुजारा ने पारी के 37वें ओवर में 96 गेंद में छह चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए जो पिछली 17 टेस्ट पारियों में उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक है.
दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और सिर्फ 54 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की. लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज भारत को मजबूत स्थिति में ले जा रहे हैं तब स्पिनर नाथन लियोन (63 रन पर एक विकेट) ने पुजारा को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया.
पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे जो चाय के विश्राम के समय 19 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे. रहाणे ने सत्र के अंतिम लम्हों में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन (68 रन पर एक विकेट) की तूफानी गेंदबाजी का डटकर सामना किया और कुछ अच्छे शाट खेले. कोहली और रहाणे ने 56वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.