रणजी ट्रॉफी में आज का दिन नतीजों को रहा. इस टुर्नामेंट में भाग ले रही लगभग सभी टीमों के नजीते आ चुके है. कुछ टीमों ने शानदार जीत दर्ज की है तो कुछ टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ पर छुट गया. आज जम्मू-कश्मीर ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 40 बार के चैंपियन मुंबई टीम को हरा दिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
Advertisement
रणजी ट्रॉफी : आंध्र-हैदराबाद, रेलवे-मध्यप्रदेश, बडौदा-बंगाल,ओडिशा-महाराष्ट्र और केरल-गोवा का मैच ड्रॉ
रणजी ट्रॉफी में आज का दिन नतीजों को रहा. इस टुर्नामेंट में भाग ले रही लगभग सभी टीमों के नजीते आ चुके है. कुछ टीमों ने शानदार जीत दर्ज की है तो कुछ टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ पर छुट गया. आज जम्मू-कश्मीर ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए 40 बार के चैंपियन मुंबई टीम […]
* भरत का शतक लेकिन हैदराबाद को तीन अंक
आंध्र के श्रीकार भरत ने शतक जडते हुए हैदराबाद को रणजी ट्राफी ग्रुप सी के आज यहां ड्रा समाप्त हुए मैच में जीत से वंचित किया. दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 24 रन से करने वाले आंध्र ने 82 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया.भारत ने 260 गेंद में नाबाद 130 रन की पारी खेली.
उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके मारे और कप्तान मोहम्मद कैफ (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की. इससे पहले तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार (124) के शतक के बावजूद आंध्र की टीम फालोआन टालने में विफल रही थी. हैदराबाद ने पहली पारी में 522 रन बनाए थे जिसके जवाब में आंध्र की टीम 369 रन ही बना सकी.
* रेलवे और मध्यप्रदेश का मैच ड्रॉ
रेलवे लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरु में तीन विकेट गंवाने के बावजूद आज यहां मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच अनिर्णीत समाप्त करके तीन अंक हासिल करने में सफल रहा. रेलवे के सामने जीत के लिये 20 ओवर में 212 रन का लक्ष्य था लेकिन पहली गेंद पर ही असद पठान का विकेट गंवाने के कारण उसने किसी तरह का जोखिम नहीं लिया और मैच ड्रा कराने को तरजीह दी. जब मैच ड्रॉ समाप्त हुआ तब रेलवे ने तीन विकेट पर 43 रन बनाये थे.
इससे पहले मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 310 रन बनाये. उसकी तरफ से आज रमीज खान ने 78 और पुनीत दाते ने 28 रन बनाये. रेलवे को हालांकि पहली पारी में बढ़त हासिल करने का फायदा मिला. उसने रेलवे के 181 रन के जवाब में 280 रन बनाये थे.
* शुक्ला का शतक, ड्रॉ मैच से बंगाल को तीन अंक
कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला के शतक से बंगाल ने मेजबान बडौदा के खिलाफ आज यहां ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए. बडौदा को एक अंक मिला. शुक्ला ने 119 गेंद में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत बंगाल ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 246 रन बनाने के बाद घोषित की. बडौदा को 348 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद दोनों टीमें मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गई.
दूसरी पारी में बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 105 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन शुक्ला ने शुभाजीत बनर्जी (44) के साथ छठे विकेट के लिए 92 रन जोडकर पारी को संभाला. बडौदा की ओर से दीपक हुड्डा ने 39 रन देकर तीन जबकि गगनदीप सिंह और स्वप्निल सिंह ने दो दो विकेट हासिल किए. इससे पहले बंगाल ने अपनी पहली पारी में 455 रन बनाए थे जिसके जवाब में बडौदा की टीम 354 रन ही बना सकी.
* सुरेंद्रन ने ड्रॉ मैच में केरल को दिलाये तीन अंक
विकेटकीपर बल्लेबाज निखिलेश सुरेंद्रन ने विषम परिस्थितियों में अपने करियर का पहला शतक जडकर केरल को गोवा के खिलाफ आज यहां ड्रॉ छूटे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में पहली पारी में बढ़त दिलाकर तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाये.
गोवा ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाये थे जिसके जवाब में केरल ने 393 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की. गोवा ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 179 रन बनाये जिसमें सगुन कामत (नाबाद 103) का शतक और स्वप्निल असनोदकर (नाबाद 69) का अर्धशतक शामिल है.
मैच का ड्रॉ होना तय था और ऐसे में दिलचस्पी इसमें बनी हुई थी कि कौन सी टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करेगी. केरल के लिये राह आसान नहीं रही क्योंकि सुबह छह विकेट पर 299 रन से आगे खेलने के बाद उसका स्कोर एक समय आठ विकेट पर 314 रन था.
सुरेंद्रन ने 54 रन से अपनी पारी आगे बढायी और आखिर में 123 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए. उन्होंने हालांकि तब तक केरल के तीन अंक सुनिश्चित कर दिये थे. सुरेंद्रन ने दसवें नंबर के बल्लेबाज बासिल थाम्पी (सात) के साथ नौवें विकेट के लिये 33 रन जोडे.
थाम्पी तब आउट हो गये जबकि केरल की टीम को बढ़त के लिये 21 रन और चाहिए थे. सुरेंद्रन ने यहां से निजार नियास (नाबाद नौ रन) के साथ दसवें विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 227 गेंद खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाये. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
* बिष्ट के शतक से राजस्थान ने मैच ड्रॉ कराया
मध्यक्रम के बल्लेबाज रोबिन बिष्ट के नाबाद 124 रन की बदौलत राजस्थान ने आज यहां गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच ड्रॉ कराकर एक अंक हासिल किया. गुजरात के 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 34 रन से की. अशोक मनेरिया इसके बाद 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 117 रन हो गया.
बिष्ट ने राजेश बिश्नोई (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन जोडकर पारी को संभाला. बिश्नोई आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे जिसके बाद टीम ने अरिजीत गुप्ता (00), दिशांत याग्निक (16) और दीपक चाहर (04) के विकेट भी जल्द गंवा दिए. बिष्ट ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और कप्तान पंकज सिंह (नाबाद 05) के साथ मिलकर स्कोर आठ विकेट पर 271 रन तक पहुंचाया जब अंपायरों ने ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया.
बिष्ट ने इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ शतक बनाया था. गुजराज की ओर से ईश्वर चौधरी ने 71 रन देकर चार विकेट चटकाए. आरबी कलारिया ने दो जबकि केडी पटेल और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट हासिल किया.
* ओडिशा और महाराष्ट्र का मैच ड्रॉ
ओडिशा ने अपनी दूसरी पारी में बेहद धीमी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी क्रिकेट मैच आज यहां ड्रॉ करवाया. महाराष्ट्र ने पहली पारी में ओडिशा के 311 रन के जवाब में 371 रन बनाये थे और इसलिए उसे तीन अंक मिले. ओडिशा को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा.
ओडिशा ने सुबह बिना किसी नुकसान के एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और दिन भर में 75 ओवरों में अपने स्कोर पांच विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया. नटराज बेहडा ने 74 रन की पारी खेली. महाराष्ट्र की तरफ से अक्षय दारेकर ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement