नयी दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में आज हिमाचल प्रदेश ने सेना को 29 रन से हरा दिया है और बोनस अंक प्राप्त किया है. हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेना को एक पारी और 29 रन से हराया. हिमाचल ने एकमात्र पारी में […]
नयी दिल्ली : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में आज हिमाचल प्रदेश ने सेना को 29 रन से हरा दिया है और बोनस अंक प्राप्त किया है. हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेना को एक पारी और 29 रन से हराया.
हिमाचल ने एकमात्र पारी में 479 रन बनाने के बाद सेना को दो बार आउट करके सात अंक हासिल कर लिये. दो पारियों में पांच विकेट लेने और दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाने वाले विक्रमजीत मलिक को मैन आफ द मैच चुना गया.
सेना के पहली पारी के 226 रन के जवाब में सलामी बल्लेबाजों अंकुश बैंस और रश्मि परीदा ने हिमाचल को अच्छी शुरुआत दी. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि 226 रन का योगदान दिया. निखिल गंगटा ने 99 रन बनाये जबकि पंकज जायसवाल ने नाबाद 41 रन जोडे.
दूसरी पारी में सेना के बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और चौथे तथा आखिरी दिन तीसरे सत्र में 224 रन बनाकर आउट हो गए. हिमाचल के रिषि धवन ने सात और बिपुल शर्मा ने चार विकेट लिये.