एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर पहाड़ सा स्कोर खडा कर लिया है और अभी तक उसने पारी की घोषणा नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के अभी भी तीन बल्लेबाजों को मैदान पर उतरना शेष रह गया है. भारत के गेंदबाजों ने निराश किया […]
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर पहाड़ सा स्कोर खडा कर लिया है और अभी तक उसने पारी की घोषणा नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के अभी भी तीन बल्लेबाजों को मैदान पर उतरना शेष रह गया है.
भारत के गेंदबाजों ने निराश किया है, लेकिन टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को भरोसा है कि टीम इंडिया मैच में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि भारत के सामने पहले टेस्ट में भले ही रनों का पहाड हो लेकिन बल्लेबाज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में सफल रहेंगे.
भारत की लचर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट पर 517 रन बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है लेकिन श्रीधर ने अच्छी विकेट का फायदा उठाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पूरा श्रेय दिया.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने 128 जबकि स्टीवन स्मिथ ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 162 रन की पारी खेली. श्रीधर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, हमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहिए जो हालात और बारिश के कारण नियमित ब्रेक से काफी अच्छी तरह निपटे. उन्होंने इस अच्छी टेस्ट विकेट का काफी अच्छा इस्तेमाल किया और रन बनाए.
उन्होंने कहा, हमने अपनी रणनीति बनाई थी और इसे अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया. कभी कभी ये काम कर जाती है और कभी नहीं लेकिन हमें बल्लेबाजों को पूरा श्रेय देना चाहिए. उन्होंने कहा, कप्तान ने दिन का खेल खत्म होने के बाद काफी सकारात्मक बातें की. हम यहां क्रिकेट इकाई के यप में यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में. हमें हमेशा एक दूसरे का समर्थन करते हैं. बल्लेबाजों को भरोसा है कि वे गेंदबाजों के प्रदर्शन की भरपाई करेंगे.