नयी दिल्ली: पुणे में सुब्रत राय सहारा स्टेडियम को अपने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिलेगा जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मैच 13 अक्तूबर को इसी मैदान पर खेलेगी.
इस मैदान ने पिछले साल 20 दिसंबर को पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी, जिसमें भारतीय टीम ट्वेंटी-20 मैच में इंग्लैंड से भिड़ी थी. इसके अलावा यह स्टेडियम आईपीएल के पिछले दो चरण में टी-20 लीग के कई मैचों की मेजबानी कर चुका है.ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा 10 अक्तूबर में राजकोट में एकमात्र टी-20 मुकाबले से शुरु होगा. वनडे श्रृंखला पुणे में शुरु होगी और दो नवंबर को बेंगलूर में सातवें और अंतिम मैच पर खत्म होगी. सभी मैच दिन रात्रि के मुकाबले होंगे.
अन्य वनडे जयपुर, मोहाली, रांची, कटक और नागपुर में आयोजित किये जायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था, जिसमें उसे 0 -4 से हार मिली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2009 में अक्तूबर-नवंबर में सात मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 4 -2 से जीत दर्ज की थी. इसका मुंबई में अंतिम मैच बारिश के कारण धुल गया था.