कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से संबंधित पीसीबी की सदस्यता को निलंबित कराने का प्रयास किया है.
लंदन में आईसीसी की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे सेठी ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की सदस्यता निलंबित कराने के प्रयास किए गए थे.
सेठी ने कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सच है कि बोर्ड के पूर्व अधिकारियों सहित कुछ लोगों ने आईसीसी को हमारी सदस्यता निलंबित करने के लिए मनाने का प्रयास किया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन अच्छी चीज यह है कि जब आईसीसी के अधिकारियों और सदस्य बोडरें ने हमारे से मुलाकात की तो उन्होंने हमारा समर्थन किया.’’