विश्वकप 2015 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को सौंप दी है. इन खिलाड़ियों में से ही अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अगले महीने करेगा.
इन 30 खिलाड़ियों में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व नार्दर्न नाइट्स के खिलाड़ी कर रहे हैं, जिनके आठ सदस्य इस टीम में शामिल हैं. वहीं ऑकलैंड एशसेज और कैटरबरी के छह-छह खिलाड़ी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड के 30 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
कोरी एंडरसन, हामिश बेनेट,ट्रेंट बोल्ट,डॉग ब्रेसवेल,नील ब्रूम,डीन ब्रॉनली,कॉलिन डी ग्रेंडहोमी, एंटोन डेवसिच,इलियट,एंड्रयू एलिस,जेम्स फ्रेंकलिन,मार्टिन गुप्टिल,मैट हेनरी,रॉनिल हीरा,टॉम लैथम,मिशेल मैक्ग्लाशन,ब्रेंडन मैक्कुलम,नाथन मैक्कुलम,
काइल मिल्स,एडम मिल्ने,कोलिन मुनरो,जेम्स नीसैम,रॉब निकोल,ल्यूक रोंची, हामिश रदरफोर्ड, टिम साउथी, रॉस टेलर,डेनियल विटोरी,बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन.