दुबई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक पर श्रीलंका के खिलाफ हम्बनटोटा में बुधवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिएएक मैच का प्रतिबंध और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इंग्लैंड ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था. मैच रेफरी डेविड बून ने […]
दुबई : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक पर श्रीलंका के खिलाफ हम्बनटोटा में बुधवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिएएक मैच का प्रतिबंध और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
इंग्लैंड ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था. मैच रेफरी डेविड बून ने मैच के बाद कुक को निलंबित करने की सजा सुनायी. इंग्लैंड के खिलाडियों पर भी मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
कुक को पिछले 12 महीने के दौरान दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया और इसलिए उन्हें एक मैच के लिये निलंबित कर दिया गया. कुक ने अपनी गलती और प्रस्तावित सजा स्वीकार की है और इसलिए आगे सुनवाई की जरुरत नहीं हैं. वह अब रविवार को कोलंबो में होने वाले अगले वनडे में नहीं खेल पाएंगे.