31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलियाई कोच ने टीम का बढ़ाया हौसला, कहा, भारत के साथ खेलकर ह्यूज को सम्‍मान दें

एडीलेड : फिलीप ह्यूज की मौत के बाद से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से टूट चुकी है. खिलाडियों को भारत के साथ खेलने के लिए मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. ह्यूज की मौत ने खिलाडियों को इतना हतास कर दिया है कि कई खिलाड़ी खेलने से इनकार कर रहे हैं. इस हादसे […]

एडीलेड : फिलीप ह्यूज की मौत के बाद से ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से टूट चुकी है. खिलाडियों को भारत के साथ खेलने के लिए मानसिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. ह्यूज की मौत ने खिलाडियों को इतना हतास कर दिया है कि कई खिलाड़ी खेलने से इनकार कर रहे हैं.

इस हादसे से उबरने की कोशिश में जुटे ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर दिवंगत बल्लेबाज के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे. ह्यूज की मौत से बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी सदमे में हैं और उससे निकल नहीं पा रही.

पूरी टीम ने कल मैक्सविले में उसके अंतिम संस्कार में भाग लिया और कप्तान माइकल क्लार्क तो श्रृद्धांजलि संदेश पढ़ते हुए रो पडे. गमगीन टीम आज नौ दिसंबर से शुरु हो रहे पहले टेस्ट के लिये एडीलेड पहुंची. लीमैन ने ‘द ऑस्ट्रेलियन- में अपने कालम में लिखा , हम उम्मीद करते हैं कि खिलाडियों को पहला टेस्ट उसी तरह से खेलने के लिये आंतरिक शक्ति मिलेगी जैसे कि फिलीप चाहता था. उम्मीद है कि वे उसके प्रति इस तरह सम्मान व्यक्त करेंगे.
उन्होंने कहा , हम उसके मूल्यों को अपने दिल में सहेजना चाहते हैं यानी उसी तरह से क्रिकेट खेलना जैसे कि वह खेलता था. यह कठिन होगा लेकिन यदि किसी को तकलीफ होती है तो माइकल और मैं समझ सकते हैं. किसी पर कोई दबाव नहीं है.इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी कहा है कि ह्यूज की यादों का सम्मान करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका टेस्ट खेलना है. उन्होंने कहा , उनके लिये यह मुश्किल होगा लेकिन जब तक वे खेलेंगे नहीं, आगे नहीं बढ़ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें