28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शान मार्श ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल

एडीलेड : फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर छाया सन्नाटा अब हटने लगा है और क्रिकेट की गतिविधियां शुरू होने लगी हैं. इसी क्रम में आज भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए शान मार्श को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान माइकल क्लार्क की फिटनेस को लेकर […]

एडीलेड : फिलिप ह्यूज की मौत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर छाया सन्नाटा अब हटने लगा है और क्रिकेट की गतिविधियां शुरू होने लगी हैं. इसी क्रम में आज भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए शान मार्श को टीम में शामिल किया गया है.

कप्तान माइकल क्लार्क की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज यह फैसला लिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,राष्ट्रीय चयन समिति ने आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श को पहले टेस्ट के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करने का फैसला किया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे क्लार्क पहला टेस्ट खेल सकेंगे या नहीं.

फिलीप ह्यूज की मौत के गम से उबरने की कोशिश में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम कल मैक्सविले में उनके अंतिम संस्कार के बाद आज यहां पहुंची. मार्श अगर पहला टेस्ट खेलते हैं तो वह और मिशेल मार्श पिछले 12 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ टेस्ट खेलने वाले पहले भाई हो जायेंगे. उनसे पहले 2002 में स्टीव और मार्क वॉ एक साथ टेस्ट खेले थे. बयान में कहा गया, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम आज और कल एडीलेड में एकत्र होगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क ( कप्तान ), ब्रॉड हाडिन, रियान हैरिस, जोस हेजलवुड, मिशेल जानसन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, क्रिस रोजर्स, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, शेन वाटसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें