हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2015 की ट्रॉफी भारत के छह शहरों के दौरे के तहत आज नवाबों के शहर हैदराबाद पहुंची.
यह चमचमाती ट्रॉफी मुंबई से यहां पहुंची है. इसे शहर के एक माल में प्रदर्शित किया गया. हजारों लोगों ने इसके साथ अपनी तस्वीरें खिंचवायी. हैदराबाद के बाद यह ट्रॉफी बेंगलूर, नयी दिल्ली, जालंधर और अहमदाबाद ले जायी जायेगी.