दुबई : भारतीय अंपायर एस रवि को अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए 25 सदस्यीय मैच अधिकारियों की सूची में शामिल किया गया है. आईसीसी ने एक बयान में कहा , टीम में आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के पांच अधिकारी, आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल से 12 अंपायर और आईसीसी अंपायरों की अंतरराष्ट्रीय पेनल से आठ अंपायर शामिल हैं.
मैच रैफरियों में डेविड बून, क्रिस ब्राड, जैफ क्रोव, रंजन मदुगले और रोशन महानामा के नाम हैं. वहीं एलीट पेनल के अंपायरों में से अलीम दर, बिली बोडेन, ब्रून आक्सेनफोर्ड, इयान गूड, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, नाइजेल लोंग, पाल रेइफेल, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, राड टकर और स्टीव डेविस को चुना गया है.
अंतरराष्ट्रीय पेनल के अंपायरों में से जोहान क्लोएटे, साइमन फ्राय, क्रिस गाफाने, माइकल गॉ, रेनमोर मार्टिनेज, रुचिरा पी, एस रवि और जोएल विल्सन के नाम इसमें शामिल हैं.
इन अधिकारियों में से बून, धर्मसेना, महानामा, रेइफेल विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं. बून 1987 विश्व कप जीतने वाली एलेन बार्डर की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे. धर्मसेना और महानामा 1996 विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम के सदस्य थे जबकि रेइफेल 1999 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे.