सिडनी : फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद को फेंकने वाले तेज गेंदबाज सीन एबट ने मैदान पर घटी उस दुर्घटना के बाद काफी परेशान चल रहे थे. ह्यूज की मौत ने उन्हें बुरी तरह से प्रभावित किया था. वह इस स्थिति में नहीं थे कि फिर से गेंदबाजी कर सकें. एबट को इस बुरे दौर से बाहर निकालने के लिए कई लोगों ने उनका साथ दिया.
एबट इस बुरे दौर से बहार निकलते हुए आज फिर से गेंदबाजी करनी शुरु कर दी है. ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एबट के बाउंसर पर ह्यूज चोटिल हो गये थे और बाद में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले एबट को लेकर चिंता जतायी जा रही थी.