19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के लिये रवाना

लंदन: चैम्पियंस ट्राफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज जमैका के लिये रवाना हो गयी, जहां वह 28 जून से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी. आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने ‘बोर्डिंग पास’ की फोटो ट्विटर पर लगाकर ट्वीट किया, ‘‘अब जमैका के […]

लंदन: चैम्पियंस ट्राफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज जमैका के लिये रवाना हो गयी, जहां वह 28 जून से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी.

आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने ‘बोर्डिंग पास’ की फोटो ट्विटर पर लगाकर ट्वीट किया, ‘‘अब जमैका के लिये रवाना हो रहे हैं जो हमारा अगला लक्ष्य है. इंग्लैंड में शानदार वक्त रहा. ’’ ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी ट्विटर पर मोहम्मद शमी के साथ फोटो डाली हुई है जिन्हें चोटिल इरफान पठान की जगह टीम में शामिल किया गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जमैका के लिये रवाना हो रहे हैं, हमारे साथ एक ‘नई स्पीडगन’ (मोहम्मद शमी) जुड़ी है. ’’ श्रृंखला के पहले तीन मैच जमैका (28 जून से दो जुलाई तक) में खेले जायेंगे और इसके बाद पांच से 11 जुलाई तक त्रिनिदाद में मैच होंगे. भारतीय टीम 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

टीम इस प्रकार है :

महेंद्र सिंह धौनी :कप्तान:, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्र और आर विनय कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें