22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी की बैठक को लेकर श्रीनिवासन असमंजस में

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद काम से किनारा करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अभी लंदन में आईसीसी के सालाना सम्मेलन में भाग लेने को लेकर फैसला नहीं किया है और उप समिति की बैठकों के ईद गिर्द फैसला लेंगे. सम्मेलन आज शुरु हो गया और 29 जून तक चलेगा. […]

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद काम से किनारा करने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अभी लंदन में आईसीसी के सालाना सम्मेलन में भाग लेने को लेकर फैसला नहीं किया है और उप समिति की बैठकों के ईद गिर्द फैसला लेंगे.

सम्मेलन आज शुरु हो गया और 29 जून तक चलेगा. ऐसी अटकलें हैं कि श्रीनिवासन सम्मेलन में भाग लेंगे जिन्होंने अपने दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के कथित सट्टेबाजी में गिरफ्तार होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा कर लिया था.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव और श्रीनिवासन के करीबी काशी विश्वनाथ ने कहा , श्रीनिवासन ने अभी आईसीसी बैठक में भाग लेने लंदन जाने के बारे में फैसला नहीं किया है. बैठक 29 जून को है और वह उसके आसपास ही तय करेंगे कि वह जा रहे हैं या नहीं. रविवार को तमिलनाडु क्रिकेट संघ की 83वीं सालाना आम बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए श्रीनिवासन आईसीसी के सालाना सम्मेलन में उपसमिति की बैठक में भाग ले सकते हैं.

यदि वह लंदन जाते हैं तो आईसीसी उपसमितियों की तीन बैठकों में भाग लेंगे जिसमें वित्त और वाणिज्य मामलों की समिति शामिल है जिसके वह सदस्य हैं.

श्रीनिवासन के किनारा करने के बाद बीसीसीआई के दैनंदिनी कार्यों को देख रहे जगमोहन डालमिया आईसीसी बोर्ड की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बोर्ड सचिव संजय पटेल मुख्य कार्यकारियों की बैठक में भाग लेंगे जबकि आईपीएल सीईओ सुंदर रमन कार्यकारियों के कार्यसमूह की बैठक में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें