रायपुर : यहां सीआरपीएफ मुख्यालय के दौरे के समय कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज युसूफ पठान उस समय लाल पीले हो गए जब एक जवान ने उनसे उनके खराब फार्म के बारे में पूछ लिया.
जब जवानों के सवाल करने की बारी आई तो एक ने युसूफ से पूछ लिया ,‘‘ युसूफ जी , काफी अर्सा हो गया आपके बल्ले से चौके छक्के देखे हुए. हम ये जानना चाहेंगे कि कब फिर से रन बनायेंगे.’’जवाब में युसूफ सिर्फ इतना ही कह सके ,‘‘ बहुत जल्द.’’ वहां मौजूद कई लोग अपनी मुस्कुराहट छिपा नहीं सके.