पुणे : लगातार हार से बेजार पुणे वारियर्स का सामना आईपीएल के मैच में आज शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स से होगा तो उसकी नजरें जीत की राह पर वापसी की होगी.
अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंची पुणे वारियर्स ने चेन्नई को एक पखवाड़े पहले 24 रन से हराया था. उसके बाद हालांकि पुणे लगातार चार मैच हार चुका है जिसमें कल रात दिल्ली डेयरडेविल्स से 15 रन से मिली हार शामिल है.
दूसरी ओर चेन्नई जबर्दस्त फार्म में है. उसने कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रन से हराया. पुणे की टीम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. शुरुआती मैचों में बल्लेबाज नहीं चल सके तो बाद में गेंदबाजों ने दिशा खो दी.
क्रिस गेल ने बेंगलूर में पुणे के खिलाफ ही 66 गेंद में 175 रन की पारी खेली. वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में पुणे के गेंदबाजों ने 63 रन दे डाले.
पुणे के बल्लेबाज भी नाकाम रहे हैं. कप्तान आरोन फिंच को छोड़कर कोई नहीं चल सका. स्टीव स्मिथ ने हालांकि मध्यक्रम में कुछ उपयोगी योगदान दिया. राबिन उथप्पा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं.