23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल के फिक्सरों को जेल भेजा जाये : ललित मोदी

नयी दिल्ली : कल सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चार स्पॉट फिक्सरों के नाम का खुलासा किया है. कोर्ट के खुलासे के बाद पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्वीट किया, रिपोर्ट में जिनका नाम आया है उन्होंने जो कुछ किया उसके लिये उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उदाहरण पेश किया […]

नयी दिल्ली : कल सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चार स्पॉट फिक्सरों के नाम का खुलासा किया है. कोर्ट के खुलासे के बाद पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्वीट किया, रिपोर्ट में जिनका नाम आया है उन्होंने जो कुछ किया उसके लिये उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

उदाहरण पेश किया जाना चाहिए. उच्चतम न्यायालय ने आज एन श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन के नाम लिए जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल-6 प्रकरण में कुछ व्यक्तियों को उनके अपराध के लिए दोषी ठहराया है.

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष किशोर रुंगटा ने कहा कि जिन लोगों के नाम रिपोर्ट में हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
रुंगटा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही दोषी ठहरा दिया जायेगा. यह तो तय है कि मयप्पन का नाम आना है. यदि मयप्पन का नाम आता है तो फिर श्रीनिवासन जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव और स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा, अदालत ने यह साफ कर दिया था कि इन लोगों को 24 नवंबर को वहां उपस्थित रहना होगा. आज तीन क्रिकेटरों के नाम लिये गये. छह और का खुलासा होना है. यह बीसीसीआई के लिए शर्मनाक है कि उसका नाम इन चीजों में घसीटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें