नयी दिल्ली : कल सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में चार स्पॉट फिक्सरों के नाम का खुलासा किया है. कोर्ट के खुलासे के बाद पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्वीट किया, रिपोर्ट में जिनका नाम आया है उन्होंने जो कुछ किया उसके लिये उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.
Thank you #justice #mudgal – you are truly THE Savior for #cricket – now time to #cleanse #mafia #stranglehold on #icc #bcci #ecb #ca
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) November 14, 2014
उदाहरण पेश किया जाना चाहिए. उच्चतम न्यायालय ने आज एन श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन के नाम लिए जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल-6 प्रकरण में कुछ व्यक्तियों को उनके अपराध के लिए दोषी ठहराया है.
All named in report should be #locked up for doing what they did. Examples have to be made. Check the amount of public money spent on this
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) November 14, 2014
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव और स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा, अदालत ने यह साफ कर दिया था कि इन लोगों को 24 नवंबर को वहां उपस्थित रहना होगा. आज तीन क्रिकेटरों के नाम लिये गये. छह और का खुलासा होना है. यह बीसीसीआई के लिए शर्मनाक है कि उसका नाम इन चीजों में घसीटा गया है.