अहमदाबाद : भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 92 रन की मदद से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज आठ विकेट पर 274 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिये. इसका फायदा भारत को मिला भारत ने शानदार शुरूआत करते हुए चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
अंबाती रायडू के नाबाद पहले शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से बढत बना ली. कटक में पहला मैच गंवाने वाली श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 92 रन की मदद से आठ विकेट पर 274 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने 44 . 3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रायुडू ने 118 गेंदों का सामना करके 121 रन बनाये जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे.
उनके अलावा पिछले मैच में शतक जडने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार फार्म बरकरार रखते हुए 80 गेंद में 79 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जडा. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये रायडू के साथ 122 रन की साङोदारी की. इससे पहले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सिर्फ आठ रन बनाकर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर महेला जयवर्धने को कैच देकर पवेलियन लौट गए थे. भारत का दूसरा विकेट धवन के रुप में 27वें ओवर में गिरा जो सीकुगे प्रसन्ना का पहला शिकार हुए. उनका कैच प्रियंजन ने लपका. उस समय भारत का स्कोर 140 रन था.
धवन के जाने के बाद आये कप्तान विराट कोहली ने रायुडू का बखूबी साथ निभाते हुए तीसरे विकेट के लिये 116 रन जोडे. कोहली दुर्भाग्यशाली रहे कि अर्धशतक से एक रन से चूक गए. उन्होंने 44 गेंदों की पारी में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 49 रन बनाये. कोहली और रायुडू ने हालांकि भारत की जीत तय कर दी थी. सुरेश रैना ( 14) ज्यादा देर टिक नहीं सके लेकिन रायुडू ने रविंद्र जडेजा ( 1) के साथ भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आठ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन भारत को जीत से महरुम नहीं रख सके. प्रसन्ना ने 7 . 3 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि धम्मिका प्रसाद को एक विकेट मिला जबकि सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन मैथ्यूज के नाबाद 92 और कुमार संगकारा के 61 रन की मदद से उसने अच्छा स्कोर बनाया. मैथ्यूज ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जडा. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 90 रन की साङोदारी की. एक समय पर श्रीलंका ने तीन विकेट 64 रन पर गंवा दिये थे.
श्रीलंका का स्कोर 44वें ओवर में आठ विकेट पर 220 रन था. इसके बाद मैथ्यूज ने दसवें नंबर के बल्लेबाज धम्मिका प्रसाद के साथ 54 रन की नाबाद साङोदारी की. भारत के लिये तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 54 रन देकर दो अहम विकेट लिये. स्पिना आर अश्विन और अक्षर पटेल को भी दो दो विकेट मिले.
घायल वरुण आरोन की जगह खेल रहे रविंद्र जडेजा ने 64 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सकी. ईशांत शर्मा ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में काफी रन दिये. उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल सकी. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही जब उपुल थरंगा की जगह खेल रहे कुशल परेरा मैच की छठी गेंद पर उमेश यादव का शिकार हो गए. तिलकरत्ने दिलशान ने आक्रामक बल्लेबाजी की और यादव के दूसरे ओवर में लगातार दो चौके जडकर दस रन निकाले. उन्होंने अश्विन के पहले ही ओवर में लगातार चार चौके लगाये
पटेल ने हालांकि अगले ओेवर में उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने संगकारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 51 रन जोडे और अपनी 30 गेंद की पारी में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाये.अश्विन ने पहले ओवर की गलती से सीख लेते हुए अगले ओवर में महिला जयवर्धने को आउट किया जिनका कैच डाइव लगाकर अंबाती रायुडू ने लपका. दो विकेट गिरने के बाद संगकारा और कप्तान मैथ्यूज ने जोखिम नहीं उठाया और धीरे धीरे पारी को आगे बढाया. मैथ्यूज ने अश्विन को मिडविकेट पर छक्का जडा लेकिन इसके अलावा संभलकर ही खेले. श्रीलंका के 100 रन 21 . 2 ओवर में पूरे हुए.
संगकारा ने अपना 87वां अर्धशतक 73 गेंद में पूरा किया. श्रीलंका ने 31वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और इस अवधि में 30 रन बनाये.भारत को बडी सफलता संगकारा के विकेट के रुप में यादव ने अपने दूसरे स्पैल में दिलाई. संगकारा 86 गेंद में चार चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवहीन सीकुगे प्रसन्ना ने ईशांत को छक्का और जडेजा को चौका जडा लेकिन जडेजा की ही गेंद पर रायुडू को कैच देकर पवेलियन लौटे.
इसके चार गेंद बाद अशान प्रियंजन रन आउट हो गए. श्रीलंका के छह विकेट 179 रन पर गिर गए. मैथ्यूज ने 40वें ओवर में जडेजा को लेग साइड में तीन चौके जडे जबकि तिसारा परेरा ने इसी ओवर में उसे छक्का लगाया. पटेल ने अगले ओवर में परेरा को आउट किया. मैथ्यूज को निचले क्रम से अधिक सहयोग नहीं मिल सका. अश्विन ने सूरज रणदीव को बोल्ड कर दिया. श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 46 रन बनाये.
टीम इस प्रकार
भारत
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, आर रहाणे, ए रायडू, सुरेश रैना, साहा, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा
श्रीलंका
मैथ्यूज (कप्तान), ए परेरा, संगकारा, जयवर्द्धने, तिलकरत्ने दिलशान, प्रियंजन, कुशाल परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, सूरज रणदीव, धम्मिका प्रसाद और गामागे