दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) प्रतिबंधित खिलाडियों को कुछ राहत दे सकती है. आइसीसी ने कहा कि वह प्रतिबंधित खिलाडियों को उनकी सजा समाप्त होने से कुछ महीने पहले घरेलू मैचों में खेलने की अनुमति दे सकती है.
दुबई में अगले महीने होने वाली बोर्ड की बैठक में खिलाडियों की आचार संहिता में यह प्रावधान मंजूरी के लिये आयेगा और इससे विशेष तौर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर को फायदा होगा जिस पर लगा पांच साल का प्रतिबंध अगले साल अगस्त में समाप्त हो रहा है. आइसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसुन ने पुष्टि की कि प्रतिबंधित खिलाडियों को लेकर नियमों में ढिलायी दी जा सकती है.
उन्होंने दुबई में आइसीसी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, संशोधित संहिता में अब एक नया प्रावधान है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने से प्रतिबंधित खिलाडियों को प्रतिबंध समाप्त होने से कुछ निश्चित समय पहले घरेलू क्रिकेट में खेलने अनुमति मिल जाएगी.
यदि प्रावधान को मंजूरी मिलती है तो इस प्रक्रिया के तहत प्रतिबंधित खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिये आइसीसी से अनुमति लेने के लिये आवेदन करना होगा. आइसीसी खिलाड़ी को घरेलू मैचों में खेलने की अनुमति देने से पहले अपनी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई के साथ ही घरेलू बोर्ड और आईसीसी बोर्ड से राय लेगा.
आमेर उन तीन पाकिस्तानी खिलाडियों में शामिल है जिन पर इंग्लैंड में 2010 में स्पाट फिक्सिंग में भूमिका के लिये प्रतिबंधित किया गया था. अन्य दो खिलाड़ी सलमान बट और मोहम्मद आसिफ हैं.