कोच्चि:स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आरोपी राजस्थान रॉयल के प्लेयर एस श्रीसंत इस साल शादी की योजना बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार वे इसी साल वह लेडी लव से शादी कर लेंगे. श्रीसंत ने पहले ही उस बात की जानकारी दे दी थी कि वह सितंबर तक शादी कर लेंगे.
एक समाचार पत्र के मुताबिक श्रीसंत जिस लड़की से प्यार करते हैं वह जयपुर के रॉयल फैमिली से जुड़ी हुई है. गिरफ्तारी ने श्रीसंत की शादी की प्लानिंग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था. श्रीसंत अब जमानत पर जेल से बाहर हैं. उनके माता-पिता चाहते हैं कि इसी साल शादी हो जाए.