23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चंडीला की जमानत का विरोध किया

-स्पॉट फिक्सिंग-नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में आज ‘राजस्थान रॉयल्स’ के खिलाड़ी अजीत चंडीला की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि पूरे मामले में वह एक ‘मुख्य साजिशकर्ता’ है और गैंगेस्टर दाउद इब्राहिम द्वारा संचालित गिरोह के आदेश पर काम कर रहा था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन […]

-स्पॉट फिक्सिंग-
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में आज ‘राजस्थान रॉयल्स’ के खिलाड़ी अजीत चंडीला की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि पूरे मामले में वह एक ‘मुख्य साजिशकर्ता’ है और गैंगेस्टर दाउद इब्राहिम द्वारा संचालित गिरोह के आदेश पर काम कर रहा था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार जैन की अदालत में दायर जवाब में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा है कि चंडीला सट्टेबाजों और खिलाड़ियों के साथ प्रत्यक्ष रुप से संपर्क में था तथा उनके निर्देशों के मुताबिक खेलने के लिए उसने धन प्राप्त किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी अजीत चंडीला गिरोह के आदेश पर काम कर रहे समूचे समूह में मुख्य साजिशकर्ता के रुप में उजागर हुआ है.उसके बताने पर भारी मात्र में धन भी बरामद किया गया, जिसे विभिन्न फिक्सरों से प्राप्त किया गया था. उसकी मुख्य भूमिका के मद्देनजर उसकी जमानत याचिका का सख्त विरोध करते हैं.

चंडीला, अश्वनी अग्रवाल, बाबूराव यादव, दीपक कुमार, सुनील भाटिया की जमानत याचिकाओं का पुलिस ने सख्त विरोध किया है. अदालत ने पुलिस को कथित सट्टेबाज रमेश व्यास की जमानत अर्जी पर भी जवाब देने का निर्देश दिया है. व्यास ने 18 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राहत की मांग करते हुए अदालत का रुख किया है. न्यायाधीश ने कुछ देर दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं को कल के लिए टाल दिया और कहा कि उन्हें गहनता से फाइल देखनी होंगी. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में 16 मई को राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी एस श्रीसंत, चंडीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें