27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को साबित करने का अंतिम मौकाः मिसबाह

बर्मिंघम: पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि कल भारत के खिलाफ होने वाला चैम्पियंस ट्राफी मुकाबला दुनिया के सामने खुद को साबित करने का अंतिम मौका है. ग्रुप बी में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह अंतिम मैच तकनीकी रुप से औपचारिक मुकाबला है लेकिन मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम […]

बर्मिंघम: पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि कल भारत के खिलाफ होने वाला चैम्पियंस ट्राफी मुकाबला दुनिया के सामने खुद को साबित करने का अंतिम मौका है.

ग्रुप बी में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह अंतिम मैच तकनीकी रुप से औपचारिक मुकाबला है लेकिन मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम प्रशंसकों के लिये खेलेगी.

पाकिस्तान ने आज बादलों से भरे मौसम और हल्की बूंदाबांदी में सुबह ट्रेनिंग की. उन्होंने कहा, “यह हमारे लिये फाइनल है. विश्व चैम्पियन टीम के खिलाफ जीत अच्छा मुआवजा होगी. कम से कम प्रशंसक खुश होंगे.” मिसबाह ने हालांकि भारत के खिलाफ मैच को एक अन्य मुकाबले की तरह लेने से इनकार कर दिया.

पाकिस्तानी कप्तान ने पत्रकारों से कहा, “हमारे लिये, यह बड़ा मौका है. दुनिया में हर जगह प्रशंसक इस मैच के लिये बेताब रहते हैं और मैं चाहूंगा कि दर्शकों के लिये भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे से काफी मैच खेलने चाहिए. यह :भारत..पाक मुकाबला: क्रिकेट में बड़ी प्रतिद्वंद्विता है.” मिसबाह ने कहा कि टीम पर कोई दबाव नहीं है और खिलाड़ी सहज हैं. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं लेकिन मैंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रत्येक मैच को खुद को साबित करने का अंतिम मौका समझो. हम कल खुद की काबिलियत साबित करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें