इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 134 रन की पारी खेलने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि चैम्पियंस ट्राफी के करो या मरो मुकाबले में यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है.
श्रीलंका की इंग्लैंड पर सात विकेट की जीत के बाद संगकारा ने कहा,‘‘हां यह पारी मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मुङो खुशी है कि हम यह मैच जीत कर प्रतियोगिता में बरकरार हैं. हमें इस जीत की सख्त जरुरत थी. ’’मैन आफ द मैच संगकारा ने अपने साथी महेला जयवर्धने और नुवान कुलशेखरा (नाबाद 58) की प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ हमने शुरु से ही अच्छा प्रदर्शन किया और महेला ने सचमुच अच्छी पारी खेली उसने मेरे उपर से दबाव हटाया.’’
संगकारा ने कहा कि अब उसका सारा ध्यान ग्रुप ए के अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है. उन्होंने कहा कि हमें एक और जीत की जरुरत है. आस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है. हमें अच्छी तैयारी करनी होगी.