कार्डिफ : दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेला जाने वाला आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी का अहम मुकाबला बारिश के कारण समय पर शुरु नही हो पाया.
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने अब तक एक-एक मैच जीता जबकि इन दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आज के मैच की विजेता टीम ग्रुप बी से भारत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी. आज का मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो दक्षिण अफ्रीका बेहतर नेट रन गति के कारण अंतिम चार में जगह बना लेगा.