बेंगलुरु: रवींद्र जडेजा (44*) और महेंद्र सिंह (35) धौनी की तेजतर्रार पारियों के बाद आशीष नेहरा (27/2) व आर अश्विन (20/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैंपियंस लीग ट्वंेटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को यहां पर्थ स्कोर्चर्स को 13 रन से हराया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया. जवाब में पर्थ स्कोर्चर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी.
इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के चार मैचों में 10 अंक हैं और वह अंक तालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम ने इस जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाने की अपनी उम्मीद कायम रखी है.
इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की ओर से जडेजा ने 28 गेंद में नाबाद 44 रन, जबकि धौनी ने 16 गेंद में 35 रन की पारी खेल कर टीम को संकट से उबार कर मैच को बराबरी पर ला दिया. वहीं पर्थ स्कोर्चर्स की ओर से कूल्टर नील ने सबसे अधिक 30 रन बनाये. एडम वोग्स ने 27, मिचेल मार्श ने 19 और एश्टन टर्नर ने 22 रन का योगदान किया. धोनी ने पारी के 19वें ओवर में यासिर अराफात की गेंदों पर लगातार की तीन छक्के मारे और अराफात ने इस ओवर में कुल 27 रन खर्च किये.
चेन्नई की आधी टीम 15 . 3 ओवर में 79 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन इसके बाद कप्तान धोनी और जडेजा ने बल्ले से कौशल दिखाते हुए छठे विकेट के लिए 64 रन की साङोदारी की. अंतिम ओवर में धोनी के आउट होने के बाद जडेजा ने अंतिम दो गेंद पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 10 रन जोडे.
धोनी ने अपनी पारी में चार छक्के जबकि जडेजा ने चार चौके और दो छक्के जडे. इससे पहले, सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी खराब रही जब सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम तीसरे ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद इसी ओवर में सुरेश रैना सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गये. चेन्नई की टीम उस समय और संकट में फंस गई जब छठे ओवर में स्मिथ अराफात की धीमी गति की गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गये.
ग्यारहवें ओवर में मिथुन मन्हास अनुभवी गेंदबाज ब्रैड हाग की गेंद का शिकार बने और मिडविकेट फील्डर ने उन्हें लपका. मन्हास के पास आज अच्छा मौका था लेकिन वह 27 गेंद में केवल 18 रन बना पाए.