मोहाली:डेविड मिलर (46), वीरेंद्र सहवाग (31), मनन वोहरा (27) व अक्षर पटेल (23*) की उम्दा पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने चैंपियंस लीग टी-20 में शनिवार को बारबाडोस ट्राइडेंट्स को चार विकेट से हराया. पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर बारबाडोस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने दिलशान मुनावीरा (50) व रेमन राइफर (60*) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया. इन दोनों के अलावा जोनाथन कार्टर ने 20 रन बनाये.
किंग्स इलेवन की ओर से परविंदर अवाना ने 46 रन देकर तीन, जबकि थिसारा परेरा ने 15 रन पर दो और अनुरीत सिंह ने 32 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में किंग्स इलेवन ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बना कर मैच जीत लिया.