बर्मिंघम : खराब शुरुआत और मिशेल मैकलेनगन से बीच-बीच में मिले झटकों के बावजूद आस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी ग्रुप ए मैच में आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 243 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. कप्तान जार्ज बैली ( 55) और एडम वोगेस ( 71 ) ने अर्धशतक जमाकर आस्ट्रेलिया को दो विकेट पर दस रन की खराब शुरुआत से उबारा. आखिरी क्षणों में ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये जिससे टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज मैकलेनगन ने चार विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 65 रन खर्च किये. उनके अलावा नाथन मैकुलम ने दो और केन विलियमसन ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड से पहला मैच गंवाने, कप्तान माइकल क्लार्क के अनफिट होने और डेविड वार्नर के अनुशासनहीनता के कारण बाहर किये जाने से आस्ट्रेलियाई टीम परेशान थी. इसके बाद टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने जल्द शेन वाटसन और फिलिप ह्यूज के विकेट भी गंवा दिये.
वाटसन (5) का पारी का आगाज करने उतरे लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही मैकलेनगन की कोण लेती गेंद को पुश करने के प्रयास में उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमाया. नये बल्लेबाज ह्यूज बिना खाता खोले रन आउट हो गये.कप्तान बैली ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (29) के साथ तीसरे विकेट के लिये 64 और वोगेस के साथ चौथे विकेट के लिये 77 रन जोड़कर स्थिति संभाली.