Advertisement
टी-20:मोर्गन के तूफान में उड़ा भारत
बर्मिंघम: कप्तान इयोन मोर्गन की ताबडतोड पारी के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को तीन रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने मोर्गन :31 गेंद में 71 रन: के तूफानी अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स :25 गेंद में 40 रन: […]
बर्मिंघम: कप्तान इयोन मोर्गन की ताबडतोड पारी के बाद डेथ ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को तीन रन से हरा दिया.
इंग्लैंड ने मोर्गन :31 गेंद में 71 रन: के तूफानी अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स :25 गेंद में 40 रन: की उम्दा पारी से सात विकेट पर 180 रन बनाए. इसके जवाब में भारत विराट कोहली :66: की तेजतर्रार पारी के बावजूद पांच विकेट पर 177 रन ही बना सका. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए लेकिन अंतिम दो ओवरों में उन्होंेने तीन बार अंबाती रायुडू के साथ एक रन लेने से इनकार कर दिया.
डेथ ओवरों में दोनों टीमों की गेंदबाजी मैच में अंतर साबित हुई. इंग्लैंड ने जहां अंतिम पांच ओवर में 81 रन बनाए वहीं भारतीय टीम बेहतर स्थिति में होने के बावजूद 42 रन ही जोड सकी. इससे पहले भारत को टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पडा था लेकिन उसने वनडे श्रृंखला इसी अंतर से जीतकर मजबूत वापसी की थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणो :08: ने स्पिनर मोईन अली पर छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. सलामी बल्लेबाज धवन और कोहली :66: ने इसके बाद 8 . 5 ओवर में 79 रन जोडकर भारत को उबारा. खराब फार्म से जूझ रहे कोहली ने क्रिस वोक्स पर लगातार तीन चौकों के साथ आत्मविश्वास वापस हासिल करने की कोशिश की.
धवन ने भी मोर्चा संभालते हुए हैरी गुर्ने और स्टीवन फिन पर छक्के जडे. भारत ने पावर प्ले के छह ओवर में 53 रन जोडे.
कोहली ने भी पुराने रंग में लौटते हुए मोईन की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा.
वोक्स ने हालांकि धवन का लेग स्टंप उखाडकर इस साङोदारी का अंत किया. धवन ने 28 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे.
कोहली को इसके बाद रैना के रुप में भरोसेमंद जोडीदार मिला. अच्छी फार्म में चल रहे रैना ने ट्रेडवेल पर छक्का जडकर अपने तेवर दिखाए और 12वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया. कोहली ने वोक्स पर दो रन के साथ 34 गेंद में मौजूदा दौरे का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगली दो गेंद पर चौके भी मारे. वह हालांकि इसके बाद स्टीवन फिन की बाउंसर को हवा में खेल गए और हेल्स ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. उन्होंने 41 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा और रैना के साथ 4 . 1 ओवर में 42 रन जोडे.
भारत को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 40 रन की दरकार थी. गुर्ने ने रैना को बोल्ड करके भारत की मुश्किलें बढाई. रैना ने 25 रन बनाए. रविंद्र जडेजा सात रन बनाने के बाद रन आउट हुए. अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाज खुलकर शाट खेलने में नाकाम रहे. अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. धोनी ने वोक्स ही पहली गेंद पर छक्का जडा जबकि चौथी गेंद को भी चार रन के लिए भेजा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अंतिम ओवर में दो बार रायुडू के साथ एक रन लेने से इनकार भी किया जो विवादास्पद रहा.
भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे लेकिन इस पर एक ही रन बना. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और हेल्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. पदार्पण कर रहे जेसन राय :08: और मोईन अली :00: हालांकि नाकाम रहे.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से कराई और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इस ओवर में 17 रन बटोरे. राय ने अश्विन पर चौका जडकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय रन बनाया जबकि हेल्स ने ओवर की अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जडा.
हेल्स ने अगले ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर भी सीधा छक्का जडा लेकिन शमी ने राय को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराके इस साङोदारी को तोड दिया. मोहित ने अगले ओवर में मोईन को भी रहाणे के हाथों कैच कराया. जो रुट ने मोहित पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन शमी के अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब अश्विन ने उनका कैच छोड दिया. हेल्स ने पदार्पण कर रहे स्पिनर कर्ण शर्मा पर चौका जडकर सातवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंंचाया.
हेल्स ने रविंद्र जडेजा पर भी छक्का जडा लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर की अगली गेंद को हवा में लहरा गए. लांग आन से दौडते हुए रहाणे ने शानदार कैच लपका और रुट के साथ हेल्स की 48 रन की साङोदारी का अंत किया. उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के मारे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement