लीड्स : पिछले कुछ समय से एकदिवसीय मैचों में अपनी कप्तानी और फार्म को लेकर आलोचकों के निशाने चल रहे एलिस्टेयर कुक ने आज सर्वाधिक वनडे मैचों में इंग्लैंड की अगुवाई करने का रिकार्ड बनाया. कुक का भारत के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे मैच कप्तान के रुप में 63वां मैच है जो कि इंग्लैंड की तरफ से नया रिकार्ड है. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती एंड्रयू स्ट्रास को पीछे छोडा जिन्होंने 62 मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने इस मैच से पहले जो 62 मैच खेले उनमें से उसे 33 में जीत और 26 में हार मिली। एक मैच टाई रहा जबकि दो मैचों का परिणाम नहीं निकला.