24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने में सफल रहे: धोनी

लंदन: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंदर जडेजा और शिखर धवन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने में सफल रहे. धोनी ने भारत की आठ विकेट से जीत के बाद […]

लंदन: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंदर जडेजा और शिखर धवन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने में सफल रहे.

धोनी ने भारत की आठ विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘हमारे युवा बल्लेबाजों ने चुनौती को स्वीकार किया और फिर से बेहतरीन शुरुआत दिलायी. धवन ने जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला था उसमें अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद वह चोटिल हो गया लेकिन यहां उसने अच्छी वापसी की. रोहित ने भी ओपनर के रुप में खेलने की चुनौती स्वीकार की.

उसने सलामी बल्लेबाज बनने की पेशकश पर एक भी विचार नहीं किया और उसे स्वीकार किया. ’’ मैन आफ द मैच जडेजा के बारे में धोनी ने कहा, ‘‘मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं लेकिन मुङो उसकी काबिलियत को पहचानने में समय लगा. उसने खुद को साबित किया. उसके होने से टीम को संतुलन मिलता है. वह जानता है कि उसकी भूमिका क्या है और उसे क्या करना है. ’’ मैच के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 233 रन पर रोकने का श्रेय गेंदबाजों को दिया.

धोनी ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन था. वेस्टइंडीज ने जिस तरह से अच्छी शुरुआत की थी उससे लग रहा था कि वह 280 या इससे अधिक का स्कोर बना लेगा लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. उन्होंने बल्लेबाजों को स्ट्राइक आसानी से रोटेट नहीं करने दी. हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा है और इससे काफी मदद मिलती है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें