21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जडेजा, धवन के धमाल से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

लंदन: रविदंर जडेजा की बलखाती गेंदों की जादूगरी और भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी शिखर धवन के लगातार दूसरे शतक से भारत आज यहां ग्रुप बी में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की जीत से आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. जडेजा ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ […]

लंदन: रविदंर जडेजा की बलखाती गेंदों की जादूगरी और भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी शिखर धवन के लगातार दूसरे शतक से भारत आज यहां ग्रुप बी में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की जीत से आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.

जडेजा ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट लिये. जानसन चाल्र्स (55 गेंद पर 60 रन) से मिली अच्छी शुरुआत तथा जडेजा के झटकों के बाद डेरेन सैमी के आखिरी ओवरों में 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी से वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 233 रन बनाये.

भारत के लिये लक्ष्य कभी मुश्किल नहीं लगा. धवन ने फिर से शतक जमाया. उन्होंने 107 गेंद पर नाबाद 102 रन की खूबसूरत पारी खेली जिसमें दस चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में रोहित शर्मा (52) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रन जोड़कर ठोस नींव रखी. उन्होंने दिनेश कार्तिक (नाबाद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिये 109 जोड़े. भारत ने बीच में बारिश के व्यवधान के बावजूद 39 . 1 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाये.

भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. ग्रुप बी में चार अंक लेकर उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर दी. यह 2002 के बाद पहला अवसर है जबकि भारत चैंपियन्स ट्राफी के अंतिम चार में पहुंचा है. भारत ने इस जीत से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दोनों टीमों के बीच 15 जून को होने वाले मैच से पहले ही करारा झटका दिया. पाकिस्तान अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है.

धवन और रोहित की सलामी जोड़ी ने फिर से कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों ने सहजता से रन बटोरे और पावरप्ले के ओवरों में भी किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. उन्होंने नियमित अंतराल में गेंद को बाउंड्री के पार भेजा और लगातार दूसरे मैच में शतकीय साङोदारी की. यह 2007 के बाद पहला अवसर है जबकि भारतीय सलामी जोड़ी ने लगातार मैचों में शतकीय भागीदारी निभायी. तब सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.

रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भी जारी रखा. उन्होंने 15वें ओवर में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में सुनील नारायण (49 रन पर दो विकेट) की गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चली गयी. अंपायर ने उंगली नहीं उठायी. वेस्टइंडीज का डीआरएस लेने का फैसला सही साबित हुआ. रोहित ने अपनी पारी में सात चौके लगाये.

विराट कोहली (22) अपना 100वां वनडे खेल रहे थे लेकिन वह इसे यादगार नहीं बना पाये. उन्होंने नारायण की कोण लेती गेंद अपने विकेट में खेल दी. इस बीच धवन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और केमार रोच जब अपना दूसरा स्पैल करने के लिये आये तो उन्होंने दो चौकों से उनका स्वागत किया.

भारत ने जब दो विकेट पर 204 रन बनाये थे तब बारिश के कारण आधे घंटे तक खेल रुका रहा. धवन ने इसके बाद ड्वेन ब्रावो की गेंद छह रन के लिये भेजकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पिछले मैच में भी 114 रन बनाये थे. अभ्यास मैचों में दो शतक जड़ने वाले कार्तिक ने विजयी चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इससे पहले भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करके क्रिस गेल (21) को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया. भुवनेश्वर कुमार ने भारत को यह कीमती विकेट दिलाया. उन्होंने गेल को कट करने के लिये पर्याप्त जगह नहीं दी. गेंद ने बल्ले का उपरी किनारा लिया और स्लिप में आर अश्विन के पास चली गयी. चार्ल्स और डेरेन ब्रावो ने दूसरे विकेट के लिये 78 रन की साङोदारी की. चाल्र्स ने कुछ आकर्षक और साहसिक शाट खेलकर जल्द ही अर्धशतक पूरा कर दिया. धोनी ने अपने तुरुप के इक्के जडेजा को गेंद सौंपी और उन्होंने अपनी पहली 14 गेंद के अंदर वेस्टइंडीज को थर्रा दिया. जडेजा ने चाल्र्स को टर्न लेती गेंद को बैकफुट जाकर खेलने का मजा चखाया. मलरेन सैमुअल्स (1) भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए लेकिन इसमें जडेजा की मदद तीसरे अंपायर ने की. रामनरेश सरवन (1) को लेग साइड की तरफ जाती गेंद को छेड़ने की सजा मिली. डेरेन ब्रावो पिच पर लंबा समय बिताने के अश्विन की खूबसूरत आफ ब्रेक पर फ्लाइट और तेजी का सही अनुमान नहीं लगा पाने के कारण स्टंप आउट हो गये. उन्होंने अपने 35 रन 83 गेंदों पर बनाये. पोलार्ड ने पावरप्ले के पहले ओवर में ही अश्विन पर लगातार दो छक्के जडे लेकिन इशांत शर्मा और उमेश यादव ने अगले चार ओवरों में केवल 11 रन दिये. इस बीच कप्तान ड्वेन ब्रावो (25) ने उमेश की शार्ट पिच गेंद डीप मिडविकेट पर उठायी जिसे जडेजा ने सीमा रेखा पर कैच में बदला. इशांत ने पोलार्ड (22) के तूफानी तेवरों को ठंडा किया जबकि जडेजा ने नारायण और रवि रामपाल को आउट करके अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. सैमी ने इशांत और जडेजा के आखिरी दो ओवरों में 35 रन बटोरे. उन्होंने केमार रोच के साथ आखिरी विकेट के लिये 51 रन जोड़े. ये सभी रन सैमी के बल्ले से निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें